Zeb Un Nissa Love Shivaji : जैबुन्निसा को था शिवाजी से प्यार, Aurangzeb की थी बेटी |वनइंडिया हिंदी

2023-03-18 19

भारत के इतिहास (Histroy of India) में कई प्रेम कहानियां (Love Story) हैं. कई प्रेम कहानियां चर्चित भी हैं. लेकिन मुगल काल (Mughal Period) की एक प्रेम कहानी को बारे में लोग शायद ही जानते होंगे. ये प्रेम कहानी औरंगजेब (Aurangzeb) की बेटी जैबुन्निसा ( Zeb Un Nissa ) की है. हालांकि छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) और औरंगजेब में कट्टर दुश्मनी थी. लेकिन औरंगजेब की बेटी जैबुन्निसा छत्रपति शिवाजी की दीवानी थी. कहते हैं शिवाजी के विचारों से वो काफी प्रभावित थी और उनसे अपना दिल हार बैठी थी.

#zebunnissa #aurangzeb #chhatrapatishivaji #lovestory #mughalempire #mughalemperor

Videos similaires